अज्ञात वाहन की टक्कर से सिंचाई कर लौट रहे साइकिल सवार किसान की मौत

बदायूं, 13 नवम्बर । उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव के पास खेत की सिंचाई कर रविवार देर रात घर लौट रहे किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची उघैती थाना पुलिस ने सोमवार को किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।

उघैती थाना क्षेत्र ईख खेड़ा गांव के रहने वाले कल्यान का 40 वर्षीय बेटा नेमपाल खेती किसानी का काम करता था। नेमपाल रविवार देर रात खेत की सिंचाई करके साइकिल से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। नेमपाल की मौत हो गई। नेमपाल के घर वापस न लौटने पर परिवार वालों ने खेत पर जाकर देखा तो रास्ते में नेमपाल मृत अवस्था में पड़ा था। इसके बाद परिवार वालों ने रात में ही उघैती थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी।

मामले में उघैती थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ईख खेड़ा के रहने वाले नेमपाल नाम की किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।