फरीदाबाद : सडक़ हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत

फरीदाबाद, 13 नवम्बर । फरीदाबाद में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई। अनखीर चौक पर बुजुर्ग दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी,पहले पत्नी ने दम तोड़ा और अस्पताल जाने पर उसके पति की भी मौत हो गई। घटना रविवार रात की है।

बुजुर्ग दंपत्ति पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह सूरजकुंड रोड स्थित डिलाईट गार्डन के पास पहुंचे, तो उन्हें पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर दे मारी, जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे में घायल पत्नी सुदामा की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति शिवराम की बादशाह खान सिविल अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। मृतक शिवराम के साले और मृतका सुदामा के भाई खुशहाल अहीरवाल ने बताया कि बीती रात को वह अपने काम पर थे, तभी उनके पास उनके जीजा के पड़ोसी रामशरण का फोन आया कि आपके बहन और जीजा को अज्ञात वाहन ने टक्कर दे मारी, जिसके बाद वह मौके पर पुहंचे तो उनकी बहन सुदामा उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, उनके जीजा शिवराम उम्र 65 वर्ष को बादशाह खान अस्पताल ले जाया गया।उनकी भी अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। खुशहाल ने बताया कि उनकी बहन और जीजा पिछले एक साल से फरीदाबाद में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपनी गुजर बसर कर रहे थे। वह गांव खडेहा जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे। जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।