ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी रैली

ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी रैली

मुरादाबाद, 21 नवम्बर । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने मुरादाबाद मंडल के सभी विभागों के सेवानिवृत और कार्यरत कर्मचारियों से 07 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली रैली में भाग लेने का आह्वान किया।

मंगलवार को मुरादाबाद बस अड्डे पर हुई एक बैठक में ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन 7500 प्रतिमाह, महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा की मांग पूरी न किए जाने पर नाराजगी जताई। राष्ट्रीय संघर्ष पदाधिकारियों की मांग ईपीएस-95 संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया निर्णय है कि चार अक्टूबर 2016 व चार अक्टूबर 2022 के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सही व्याख्या करते हुए वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन के विकल्प की सुविधा बिना किसी भेदभाव के दिया जाए। जिन सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को ईपीएस 95 योजना में शामिल नहीं किया है, उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में शामिल किया जाए।

सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत के निर्देशन में सात दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एकत्र होंगे। इस कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय सचिव राजशेखर नागर, महामंत्री प्रदीप, प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप पांडे, प्रदेश समन्वयक बीपी मिश्रा, प्रदेश सचिव डीके सिंह, जोनल संगठन मंत्री ओपी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एके अरोड़ा, एके सिंह, रमेश चन्द्र के साथ महिला मंडल अध्यक्ष मंजूलता सक्सेना, मंडल उपाध्यक्ष जयशंकर राय मौजूद रहे।