मामा की मौत पर ननिहाल जा रहे वृद्ध की मार्ग दुर्घटना में मौत,छह घायल

फर्रुखाबाद, 10 जनवरी । कायमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो पलट गया। इस हादसे में टेम्पो सवार छह यात्री घायल हो गए जबकि एक वृद्ध की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध रामौतार आज अपने मामा की मौत पर टेंपो पर सवार होकर परिजनों सहित थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम अजीजाबाद जा रहे थे। रास्ते में रोशनाबाद के पास ग्राम रामपुर (थाना शमशाबाद) के सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में दबकर टेंपो में सवार सभी छह लोग गंभीर घायल हो गए जबकि वृद्ध रामौतार को कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉ विपिन सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घायल हालत में टेंपो पर सवार रतन सिंह व उनके मौसेरे भाई सुरेंद्र तथा परिवार की महिलाओं को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी मार्ग्श्री तथा परिजनों का रो-रो कर बेहाल है। सूचना थाना शमशाबाद पुलिस पहुंची और शव को लेकर अग्रिम कार्रवाई की।