कार की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार डॉक्टर की मौत

मेरठ, 18 नवम्बर । किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर शोल्दा गांव के निकट तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाईकिल में टक्कर मार दी। इससे मोटरसाईकिल सवार डॉक्टर की मौत हो गई। इसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया।

किठौर निवासी डॉक्टर नूर मोहम्मद थाना मुंडाली के गांव जिसोरा में क्लीनिक चलाते थे। शनिवार को डॉ. नूर मोहम्मद मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने क्लीनिक पर जा रहे थे। किठौर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर ग्राम शोल्दा के स्थित पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाईकिल में जोरदार मार दी। टक्कर लगने से नूर मोहम्मद सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसके विरोध में हंगामा किया और जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची किठौर पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। कार के नंबर के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।