देवरिया : सिपाही को पिटने के मामले में एक नामजद अधिवक्ता और 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

देवरिया, 30 अगस्त । शहर के कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान वीडियो बनाने वाले कोतवाली के सिपाही को पिटने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस ने देर शाम मुकदमा दर्ज किया है।

हापुड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं का वीडियो बना रहे सिपाही श्रवण कुमार पर अधिवक्ता संदीप पाल और पचास अन्य अधिवक्ताओं ने हमला बोल दिया। किसी तरह साथी सिपाहियों ने उसे बचाया। इस मामले में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट, हंगामा, लूटपाट और सेवन सीएलए एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।