फतेहपुर, 27 जुलाई । जिले में गुरुवार को गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक के नेतृत्व में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुँचीं और मणिपुर हिंसा व महिला अत्याचारों के विरुद्ध नारेबाजी की। मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि यदि मांगों व समस्याओं का निराकरण शीघ्र नहीं हुआ तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि मणिपुर राज्य में जिस प्रकार से महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्ण अमानवीय कृत्य किया जा रहा है, वह देश के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है। ऐसा कृत्य करने वाले जघन्य अपराधियों को फांसी दी जाये और मणिपुर राज्य सरकार जो पूरी तरह से हिंसा रोकने व महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल है, उसे बर्खास्त कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
इस दौरान सरला सिंह, उर्मिला, मधू पटेल, संयोगिता, राजरानी, प्रीती, शहरून, कमला, रंजना, सुधा, विमला, रानी, संजना, गंगाविशुन, रेखा, आरती आदि सदस्य मौजूद रहीं।