आईआईटी बीएचयू की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, धरना प्रदर्शन

आईआईटी बीएचयू की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग, धरना प्रदर्शन

वाराणसी, 16 नवम्बर । आईआईटी बीएचयू की गैंग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने कचहरी स्थित शास्त्रीघाट पर धरना प्रदर्शन किया। सामाजिक संगठनों के देशव्यापी कॉल के तहत शास्त्रीघाट पर आइसा, ऐपवा और आरवाईए से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं ने घटना के 15 दिन बाद भी आरोपितों के नहीं पकड़े जाने पर नाराजगी जताई।

महिलाा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तक बलात्कारियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ? पीड़िता के न्याय की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं पर मुकदमा दर्ज करने की यूपी पुलिस की एकतरफा कार्रवाई क्यों ? जिलाधिकारी जवाब दें ? महिलाओं ने कहा कि प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। धरना प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा ने कहा की बीएचयू की छात्रा के साथ हुए गैंग रेप (जिसकी पुष्टि छात्रा ने एक समाचार पत्र के माध्यम से की है) की घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों को यूपी पुलिस पकड़ नहीं सकी है। कुसुम वर्मा ने कहा की ऐपवा मांग करती है की शिक्षण संस्थानों में महिला आज़ादी को बरक़रार रखते हुए जेंडर जस्टिस कायम हो। विरोध प्रदर्शन में आइसा के राष्ट्रीय सह सचिव चंदा यादव, आरवाईए के प्रदेश सह सचिव ठाकुर प्रसाद आदि ने भी विचार प्रकट किया। धरना की अध्यक्षता ऐपवा की पूर्व राज्य अध्यक्ष कृपा वर्मा ने की। प्रदर्शन में लेखक वीके सिंह, आरवाईए के कमलेश यादव, मृदुला, प्रिया विभा वाही, मृदुला, धनशीला, अनीता, सुनीता, जीरा, चंद्रावाती आदि शामिल रहीं।