वाराणसी, 19 जुलाई । जिंदा रहते हुए परिजनों द्वारा मृत घोषित कर संपत्ति पर कब्जा किए जाने के खिलाफ लंबा संघर्ष करने वाले मैं जिंदा हूं संतोष मूरत सिंह आजाद अधिकार सेना में बुधवार को शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की उपस्थिति में उन्होंने आजाद अधिकार सेना पार्टी में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि चौबेपुर, वाराणसी निवासी संतोष मूरत कम उम्र में ही मुंबई चले गए थे, जहां वह फिल्म एक्टर नाना पाटेकर के घर पर काम करने लगे। इस दौरान उनके परिवार वालों ने उन्हें मृतक घोषित कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया।
मुम्बई से वापस घर लौटे संतोष मूरत को अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजाद अधिकार सेना हर प्रकार के अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए बनी है और संतोष मूरत इसके खिलाफ संघर्ष का एक जीता उदाहरण हैं।