औरैया, 01 सितम्बर । जनपद के अजीतमल क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे के पास हाइवे से करीब 100 मीटर दूर एक प्लाटिंग में महिला का शव मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश में जुटी है।
शुक्रवार को बाबरपुर कस्बे के हाइवे किनारे स्थित सुंदरम होटल के पीछे मोहल्ला विद्यानगर में हाइवे से तकरीबन 100 मीटर दूर हो रही एक प्लाटिंग में बनाई गए रास्ते से निकले लोगों को नजर एक महिला पर पड़ी। साड़ी पहने हुए महिला की गर्दन पर साड़ी का ही फंदा लिपटा हुआ था। पैर में पायल और बिछिया के साथ ही नाक में भी आभूषण था। एक पैर में चप्पल थी। दूसरी चप्पल पास में ही पड़ी थी। वहीं खुला हुआ पर्स भी पड़ा था। जिसमें से महिला के सौंदर्य का सामान भी बिखरा पड़ा था। पास ही कुछ नगदी रुपए और ईयर फोन लीड पड़ी थी। कुछ ही दूरी पर एक जेंट्स चप्पल भी पड़ी थी। पास पड़ी ईंट पर खून के निशान लगे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी ने शिनाख्त मिटाने के उद्देश्य से चेहरे को कुचलने की कोशिश की हो। पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, कोतवाल मुकेश चौहान , सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लिया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के साथ पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी घटनास्थल पर पहुंचीं। आसपास लोगों से जानकारी के तौर पर पूछताछ की। और शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए। यह महिला कौन थी और यहां तक कैसे पहुंची और घटना का कारण क्या रहा, यह प्रश्न लोगों की जुबान पर बना रहा।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पड़े हुए सामान और ईंट को कब्जे में लिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।