आलू के खेत में मिला अज्ञात अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

आलू के खेत में मिला अज्ञात अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बदायूं, 21 नवम्बर । बिसौली कोतवाली इलाके में मंगलवार को एक अज्ञात अधेड़ का शव आलू के खेत में मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक की पहचान शुरू कर दी।

बिसौली कोतवाली इलाके के करखेड़ी गांव के जंगल में आलू के खेत में करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव अहरोला के रहने वाले पप्पू के खेत में पड़ा मिला। मंगलवार सुबह कुछ लोग जब खेत की तरफ गए तो एक व्यक्ति का संदिग्ध हालात में शव पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस मृत व्यक्ति के शव की पहचान का प्रयास कर रही है। पुलिस ने अज्ञात शव को पंचायतनामा की कार्रवाई के बाद शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। उसकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। ताकि शिनाख्त में आसानी हो सके।फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।