स्टेशन रोड स्थित गेस्ट हाउस में मिला शव, मचा हड़कंप

मुरादाबाद, 10 नवम्बर । मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली, इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक नगर आलोक भदौरिया ने बताया कि गुरुवार की रात्रि एक व्यक्ति सदर कोतवाली क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित श्री बालाजी गेस्ट हाउस में रुकने के लिए पहुंचा था। आज दोपहर में चेक आउट के समय तक उसके कमरे का गेट नहीं खुला तो गेस्ट हाउस मालिक को कुछ शक हुआ। तब दूसरी चाभी से गेट का दरवाजा खोला तो उसका शव कमरे में मिला। गेस्ट हाउस स्टाफ के पास कमरा लेने वाले मृतक की कोई आईडी भी जमा नहीं है। एसपी सिटी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा हैं कि मरने वाला नशे का आदी था क्योंकि उसके पास से इंजेक्शन आदि मिले हैं। अधिक डोज लेने से उसकी मौत हो गई। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। बिना आईडी के किसी को गेस्ट हाऊस में रुकवाने के मामले में गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।