लखनऊ, 23 नवम्बर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राजस्थान की लाल डायरी, कांग्रेस की काल डायरी बनेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार आ रही है। राजस्थान के रग रग में भाजपा है, रग-रग में मोदी हैं, रग-रग में राष्ट्रभक्ति है, मैं उसे प्रणाम करता हूं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है कि बच्चा तीन साल में बोलना सीख जाता है लेकिन क्या बोला जाए, इसे जानने में सालों लग जाते हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जैसों के मामले में तो एक जीवन भी कम पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को राजस्थान में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर स्तरहीन टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी की आलोचना शुरू कर दी।