बलरामपुर, 03 दिसम्बर । ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी को श्रद्धांजलि अर्पित करने कल सोमवार को दो दिवसीय भ्रमण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन शक्तिपीठ पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नेपाल सहित प्रमुख मठ मंदिर के संत महंत शामिल होंगे । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शक्तिपीठ पर संतों का पहुंचना शुरू हो गया है।
शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में ब्रम्हलीन महंत महेंद्र नाथ योगी के 23वी पुण्यतिथि पर 28नवम्वर से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चल रहा है। कल सोमवार को कथा उपरांत संत सम्मेलन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।
देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि शक्तिपीठ देवी पाटन के द्वारा हर वर्ष ब्रम्हलीन महंत का पुण्यतिथि मनाया जाता है। इस बार 23वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। सोमवार को होने वाले संत सम्मेलन वा श्रद्धांजलि सभा में नेपाल सहित देश के प्रमुख मठ मंदिरों के संत-महंत शामिल होंगे । गोरक्ष पीठाधीश्वर सीएम योगी भी कल देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। जिसको लेकर सीएम कार्यालय के द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है। बताया की कम श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम मैं शामिल होने के लिए सोमवार को पहुंचेंगे रात्रि विश्राम कर अगले दिन मंगलवार को यहां से रवाना होंगे। सीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि शक्तिपीठ देवीपाटन के संचालन की मुख्य व्यवस्था गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के द्वारा की की जा रही है ,गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर सीएम योगी है।