सीएम फ्लाइंग ने फतेहाबाद में पकड़ा फर्जी क्लीनिक, दो भाईयों पर केस दर्ज

सीएम फ्लाइंग ने फतेहाबाद में पकड़ा फर्जी क्लीनिक, दो भाईयों पर केस दर्ज

फतेहाबाद, 22 अगस्त । गुरूनानकपुरा मोहल्ला में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक की सूचना पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर छापेमारी की। इस दौरान पूछताछ में क्लीनिक संचालक के पास न तो कोई लाइसेंस था और न ही कोई डिग्री।

इस पर जहां स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक में रखे सभी उपकरण व दवाएं सील कर दी हैं वहीं इस मामले में नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के एमओ डॉ. राशीद की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ दि इंडियन मेउिकल काउंसिल एक्ट 1956 की धारा 15(2), 15(3) व आईपीसी की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग हिसार को सूचना मिली थी कि फतेहाबाद में गुरूनानकपुरा में एक अवैध क्लीनिक चल रहा है। क्लीनिक संचालक राकेश के पास कोई डिग्री नहीं है। इस पर सीएम फ्लाइंग टीम एसआई ईश्वर सिंह के नेतृत्व में फतेहाबाद पहुंची और नागरिक अस्पताल के एमओ डॉ. राशीद व औषधि नियंत्रक अधिकारी दिनेश कुमार की संयुक्त टीम ने गुरूनानकपुरा मोहल्ला में श्रीराम क्लीनिक व उसके साथ बने विनायक मेडिकोज पर छापेमारी की। इस दौरान राकेश कुमर मेडिकल हाल पर मिला और क्लीनिक पर उसका भाई रमेश कुमार मिला।

एमओ डॉ. राशिद ने शिकायत में बताया कि क्लीनिक में 4-5 बैड लगे हुए थे और तीन बैडों पर मरीज भी थे, जिनको ग्लूकोज की बोतलें लगी हुईथी। मेडिकल स्टोर व क्लीनिक के बीच की दीवार में विण्डो थी जिसमें से मेडिकल हाल से क्लीनिक में दवाईयां सप्लाई की जाती थी। टीम के आते ही राकेश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

टीम ने जब रमेश कुमार से क्लीनिक चलाने बारे दस्तावेज मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने विनायक मेडिल स्टोर व श्रीराम क्लीनिक के संचालकों रमेश कुमार व राकेश कुमार निवासी नूरकी अही के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।