मीरजापुर, 02 सितम्बर : उत्तर प्रदेश सब जूनियर फुटबाल टीम में चुनार तहसील के मेड़िया गांव के गोविंद यादव का चयन हुआ है। गोविंद टीम की तरफ राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।
जिला फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद आरिफ नजमी ने बताया कि खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में नौ से 16 अगस्त तक स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें विंध्याचल मंडल की बालक फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया और सेमीफाइनल तक पहुंची। इसी आधार पर प्रशिक्षण शिविर के लिए चुनार मेड़िया के करन यादव पुत्र नन्हकू यादव और गोविंद यादव पुत्र राम जनम यादव का चयन हुआ था। अंतिम चरण में गोविंद यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने में सफलता प्राप्त की। चयन पर जिला फुटबाल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी, कोच मोहम्मद तुफैल आदि ने बधाई दी।