लखनऊ, 10 नवम्बर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक्स पर गोरखपुर की घटना में हुई मौत पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि गोरखपुर-कुशीनगर राज्यमार्ग के जगदीशपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात रोडवेज की अनुबंधित बस में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है जबकि 25 के आसपास घायल हैं। उनमें से 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद डीसीएम चालक व खलासी फरार हैं। एम्स थाना पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त शैलेश पटेल (25), सुरेश चौहान (35), नीतेश सिंह (25), हिमांशु यादव के रूप में हुई है । अभी दो लोगों की पहचान नहीं हुई है।