तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

-कार सवार सभी यात्री रामपुर से मुरादाबाद में शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे

मुरादाबाद । मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के दलपतपुर चौकी के पास बुधवार रात्रि दस बजे के लगभग जीरो प्वाइंट पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 4 लोगों में से दो की मौके पर मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी यात्री रामपुर से मुरादाबाद में आयोजित शादी समारोह में आ रहे रहे थे। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक साइकिल सवार युवक भी ट्रक की चपेट में आ गए और वो भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।

कार सवार सभी यात्री जनपद रामपुर के ग्राम मुकुटपुर थाना टांडा के राहुल (30 वर्ष) पुत्र मनोहर, पत्नी मोनिका (26 वर्ष), सरिता (24 वर्ष), मीनाक्षी (22 वर्ष) बताई जा रही है। सभी यात्री कार (संख्या यूपी 22 ए जेड 5380) में सवार थे। एक्सीडेंट के बाद थाना मुंढापांडे पुलिस ने सभी को कार से निकाल से निकाला और मृतक शवों को पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल मुरादाबाद भेज दिया। वहीं घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर भेज दिया गया है।