यमुनानगर में जहरीली शराब कांड के विरोध में सड़कों पर उतरी बसपा

यमुनानगर में जहरीली शराब कांड के विरोध में सड़कों पर उतरी बसपा

यमुनानगर, 17 नवंबर । जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिवारों को मुआवजा राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। जिला उपायुक्त से राज्यपाल हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर सोरखी, रवि चौधरी और जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में सरकार के लोगों द्वारा सभी तरह का नशे का व्यापार फलफूल रहा है। यहां हर गांव की गली-गली में अवैध शराब के खुर्दे खोल दिए गए है। जिसका परिणाम यह है कि 22 से अधिक लोगों की इन ठेके और खुर्दे से खरीदी गई जहरीली शराब से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि एक एसआईटी का गठन कर इस बात की जांच होनी चाहिए कि इस शराब और नशे की कारोबारी में भाजपा और जजपा के किन-किन मंत्रियों का हाथ है। उन्होंने कहा कि आज इस मामले में बसपा इन परिवारों के साथ खड़ी है। सरकार इसमें निष्पक्षता से जांच कर शराब ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द करें और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस मामले में मृतक के परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रूपये की राशि का मुआवजा दें और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने यह निर्णय जल्द नही लिया तो बहुजन समाज सड़कों पर उतरेगा।