नहर में उतराता मिला गायब छात्रा का शव

नहर में उतराता मिला गायब छात्रा का शव

कानपुर, 22 अगस्त । जनपद के साढ़ थाना क्षेत्र के महानीपुर गांव के पास मंगलवार सुबह नहर में इंटर की छात्रा का शव उतराता हुआ पाया गया। परिवार का कहना है कि सोमवार सुबह वह घर से दौड़ने के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी। देर होता देख परिजन उसकी नहर में तलाश करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार शुक्ला कहना है कि प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत डूबने की वजह से हुई है। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

बिधनू थाना क्षेत्र के बघारा गांव निवासी आकांक्षा साहू(16) इंटर की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल लक्ष्मणपुर गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। परिवार का कहना है कि आकांक्षा प्रतिदिन सुबह सुबह दौड़ने के लिए जाया करती थी। सोमवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरह घर से दौड़ने के लिए गई और वापस नहीं लौटी। देर होता देख परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। इसी दौरान उन्हें आशंका हुई कि नहर के पुल पर वह बैठी होगी और अचानक चक्कर आने के बाद वह नहर में गिर गई। यह आशंका होते ही परिवार के लोगों ने उसकी नहर में खोजबीन करने लगी और पुलिस को भी खबर दी। पुलिस गोताखोरों की मदद से छात्रा के शव को तलाशने में जुटी हुई थी।

मंगलवार सुबह छात्रा का शव साढ़ थाना के महानीपुर गांव स्थित नहर में उतराता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को बाहर निकलवाने के बाद,विधिक कार्रवाई कर रही है।