आजमगढ़ के दर्शनार्थी की गंगा में डूबने से विंध्याचल में मौत

आजमगढ़ के दर्शनार्थी की गंगा में डूबने से विंध्याचल में मौत

मीरजापुर, 14 नवम्बर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट पर मंगलवार की सुबह एक दर्शनार्थी की गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी दर्शनार्थी रामजन्म यादव (36) पुत्र अंगद यादव की अखाड़ा घाट पर स्नान करते समय डूब कर मौत हो गयी। विंध्याचल पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दर्शनार्थी को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।