सड़क हादसे में युवक की मौत

मीरजापुर, 24 नवम्बर । कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत बथुआ तिराहे के पास गुरुवार की देर रात साइकिल सवार युवक की डीसीएम वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में घायल युवक की मंडलीय चिकित्सालय में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

कटरा कोतवाल ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्साल भिजवाया गया। मृतक की पहचान सीताराम बिन्द (26) निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात के रुप में हुई है। डीसीएम वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।