बदायूं, 22 नवंबर । कादरचौक थाना के निजामपुर के पास मंगलवार देर रात रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में जा रहे एक युवक की टाटा मैजिक वाहन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
थाना सिविल लाइन के मीरा सराय का रहने वाला सुमित टाटा मैजिक वाहन से थाना कादरचौक इलाके में लगने वाले रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में सामान पहुंचाने जा रहा था। रात में अंधेरा होने की वजह से टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे नीचे गिरकर टाटा मैजिक वाहन से नीचे गिरने से सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हालत में उसे मेला आने जाने वाले लोगों ने पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जीके गुप्ता ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सुमित के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया और हादसे की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी। जिला अस्पताल पहुंचे सुमित के परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार को सुमित के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
परिजनों ने बताया कि सुमित टाटा मैजिक से मेला ककोड़ा में सामान पहुंचा रहा था। मामले में कादरचौक थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक टाटा मैजिक से रात में मेले में सामान पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान वह टाटा मैजिक वाहन से नीचे गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।