वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में आग से 200 बाइक राख

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में आग से 200 बाइक राख

वाराणसी, 30 नवंबर । वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन की वाहन पार्किंग में शुक्रवार देररात आग लग गई। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। आग की विकराल लपटों पर काबू पाने के लिए आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां लगाई गईं। जब तक आग पर दमकल कर्मी काबू पाते वहां खड़ी 200 बाइक जल कर राख हो गईं। संयोग ही रहा कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

इस घटना में कई बाइकों की पेट्रोल की टंकी भी तेज धमाके के साथ फट गई। इससे घटनास्थल से लेकर स्टेशन परिसर में धुएं का गुबार भर गया। यह देख सर्कुलेटिंग एरिया और स्टेशन परिसर के पास अफरातफरी मच गई। सैकड़ों तमाशबीन भी पहुंच गए, जिन्हें रेलवे पुलिस ने सुरक्षा कारणों से हटाया।

कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास रेल कर्मियों के लिए वाहन पार्किंग है। बताया गया है कि शुक्रवार रात लगभग एक बजे पार्किंग में शार्ट सर्किट से आग लग गई। एक वाहन में लगी आग पर कर्मचारी जब तक काबू पाते तब तक दूसरी तरफ से गाड़ियों में आग लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते सभी वाहन धू-धू कर जलने लगे। आरपीएफ और जीआरपी के साथ रेलकर्मी बचाव में जुट गए थे। आग की लपटों को देख जीआरपी और आरपीएफ ने फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ किसी तरह 30 वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया। तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने भोर 3 बजे आग पर काबू पाया । राख हुई बाइकों की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। घटना की जांच के लिए टीम बना दी गई है। कैंट जीआरपी प्रभारी के अनुसार शॉट सर्किट के कारण 200 मोटरसाइकिल जल गईं। जीआरपी वाराणसी कैंट मय टीम और फायर ब्रिगेड ने अथक प्रयास के बाद रेलवे टिकट घर, थाना जीआरपी, आरपीएफ बिल्डिंग व प्लेटफार्म नंबर-1 पर आग फैलने से बचा लिया।