जालौन, 16 नवम्बर । जालौन के आटा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त युवती के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे। दादी की मौजूदगी में उसने अपने कमरे के भीतर फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला आटा थाना क्षेत्र के ग्राम परासन का है। यहां पर 18 वर्षीय युवती सरोज ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान युवती के माता-पिता घर में मौजूद नहीं थे। वृंदावन दीपावली की छुट्टी में अपने गांव वापस आया था। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल चला गया और दादी के देखरेख में बेटी को छोड़ गया। सरोज ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी लगाने का कारण किसी को पता नहीं है। दादी ने गुरुवार सुबह जब नातिन को फंदे से लटका पाया था। उसने अपने बेटे वृंदावन को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।