रूस और बेलारूस को अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं

रूस और बेलारूस को अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं

ब्रैम्पटन, 17 अप्रैल । रूस और बेलारूस यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय आइस हॉकी फेडरेशन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष ल्यूक टार्डीफ ने कहा है कि वर्ष 2024 के टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने से दोनों देशों को पहले से ही रोक दिया गया है। 2025 मार्च में दोनों देशों की पात्रता पर

निर्णय किया जाएगा। टार्डीफ ने टोरंटो में महिला विश्व हॉकी चैंपियनशिप के अंतिम दिन आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा-मुझे उम्मीद है कि रूस और बेलारूस जल्द से जल्द वापसी करेंगे, क्योंकि इसका मतलब होगा कि युद्ध खत्म हो गया है।