रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने जयदेव उनादकट

रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने जयदेव उनादकट

सौराष्ट्र, 3 जनवरी । सौराष्ट्र के कप्तान व तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट मंगलवार को रणजी ट्रॉफी मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

उनादकट ने राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दिल्ली के खिलाफ सौराष्ट्र के एलीट, ग्रुप बी मैच में यह उपलब्धि हासिल की।।

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। ध्रुव शौरी, वैभव रावल और कप्तान यश ढुल पहले ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शून्य पर आउट हो गए। पहले ओवर की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर बिना कोई स्कोर के तीन विकेट था।

उनादकट ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी जारी रखी और अगले ओवर में जोंटी सिद्धू (4), ललित यादव (0) और विकेटकीपर-बल्लेबाज लक्ष्य थरेजा (1) को आउट कर दिल्ली के केवल 10 रनों पर 07 विकेट गिरा दिये।

हालांकि इसके बाद ऋतिक शौकिन (नाबाद 68), शिवांक वशिष्ठ (38) और प्रंशु विजयरन (15) ने दिल्ली को 133 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जयदेव उनादकट ने 12 ओवर में 39 रन देकर 8 विकेट लिए।