नई दिल्ली, 15 नवंबर । जहरीली हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की सांसों पर फिर सितम ढाने लगी है। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) पिछले 48 घंटे से गंभीर श्रेणी में है। आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरकेपुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 रहा।
बोर्ड ने कल सुबह कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर 450 पर आ गया। बुधवार सुबह राजधानी के आरकेपुरम में एक्यूआई 417, पंजाबी बाग में 410, आईटीओ में 430 और जहांगीरपुरी में 428 दर्ज किया गया था।
देश की राजधानी दिल्ली में दीपावाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। दीपावाली के एक दिन पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर 300 के नीचे पहुंच गया था।