-हवा का रुख बदलने से ठिठुरन से मामूली राहत के आसार
भोपाल, 7 जनवरी । मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन शनिवार को हवाओं का रुख बदलने में तापमान में मामूली इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है। इससे ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
इधर शनिवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम 0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री रहा था। वहीं, डिंडौरी में शनिवार सुबह छतों और गाड़ियों पर ओस जम गई। इसके अलावा छतरपुर एवं बालाघाट जिले में तीव्र शीतलहर चली। दमोह, जबलपुर, सागर, सतना, सीधी, उमरिया, गुना एवं ग्वालियर में शीतलहर रही।
मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर एवं दतिया में 50 मीटर, खजुराहो एवं रीवा में 50 से 200 मीटर, सतना, दमोह एवं जबलपुर में 200 से 500 मीटर, रायसेन एवं छतरपुर में 500 से 1000 मीटर और भोपाल में 1000 मीटर दृश्यता रही। खजुराहो में 1.6, उमरिया में 1.7, ग्वालियर और मलाजखंड में 2.5, गुना और दमोह में 3 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। रीवा में 4, सीधी में 4.4, सागर में 5 डिग्री तापमान के साथ यहां की रातें भी कड़ाके की ठंड की जकड़ में रहीं।
भोपाल मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा। हालांकि यह शुक्रवार के न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके असर से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी भी शुरू हो गई है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का रुख कुछ बदलने लगा है। इससे अभी दो-तीन दिन तक तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।