स्कूल और अस्पतालों का शनिवार से समय बदलेगा

जयपुर, 31 मार्च । प्रदेश में एक अप्रैल से स्कूलों और अस्पतालों के समय में परिवर्तन होगा। साथ ही शनिवार से समर्थन मूल्य पर सरसों, चने व गेहूं की भी खरीद शुरू होगी।

शिविरा के अनुसार राज्य के सरकारी और गैर सरकारी सभी स्तर के स्कूलों का समय एक अप्रैल से बदलेगा। एक अप्रैल से एक पारी स्कूल प्रातः साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक और दो पारी स्कूलों का समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक होगा।

प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के समय में भी एक अप्रैल से बदलाव होगा। अस्पताल का ओपीडी समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक हो जाएगा। रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में सुबह नौ से ग्यारह बजे तक अस्पताल खुलेंगे।

एक अप्रैल से समर्थन मूल्य पर सरसों, गेहूं व चने की खरीद शुरू होगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य सहकारी अधिकरण, जयपुर के न्यायालय एवं कार्यालय के समय में भी ग्रीष्म ऋतु के कारण दस अप्रैल से दो जुलाई तक समय परिवर्तन किया गया है। इस समय अवधि के दौरान न्यायालय तथा कार्यालय का समय प्रातः सात बजे से डेढ़ बजे तक किया गया है।