जयपुर, 35 नवंबर । राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रदेश के 199 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान करने वाले मतदाताओं का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आभार प्रकट किया है। उन्होंने एक्स पर अपनी भावनाएं प्रकट की।
मुख्यमंत्री गहलोत ने एक्स पर लिखा कि धन्यवाद राजस्थान! मेरे प्रदेश के हर एक मतदाता का हृदय से आभार, जिन्होंने अपने मताधिकार से लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका निभाई। कांग्रेस के मेरे कार्यकर्ता साथियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं चुनाव प्रबंधन में जुटे सभी लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद जिनके परिश्रम से यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है।