आंकडों में उलझे श्रम राज्य मंत्री, स्पीकर ने दी सीख

जयपुर, 31 जनवरी । विधानसभा में मंगलवार को श्रमिक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लेकर किए गए सवाल के जवाब में श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई उलझते दिखाई दिए। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधानसभा अध्यक्ष भी नाराज दिखे। उन्होंने मंत्री से इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई करने और सवाल के जवाब तैयार कर विधानसभा में आने की हिदायत दी।

मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान अमृतलाल मीणा ने अपने सवाल के जवाब पर सरकार से सवाल उठाते हुए कहा कि 12,331 लोगों को पेमेंट कैसे हुए, जब फार्म ही 12,104 थे। विधायक ने कहा कि इसका जवाब दें कि क्या मंत्री के खाते से ये पैसा दिए गए, इसपर मंत्री सुखराम बिश्नोई एकदम से सकपका गए। इस मामले में गलत जवाब आने पर स्पीकर डॉ सीपी जोशी भी मंत्री पर नाराज हो। उन्होंने कहा कि प्रश्न आता है तो सेक्रेटरी लेवल और मंत्री लेवल सहित कई स्तरों पर स्क्रूटनी होता है। विधायक का प्रश्न वाजिब है आपने कहा कि हमने 12331 को पेमेंट किया गया है. जबकि फार्म 12,104 थे। साथ ही स्पीकर ने मंत्री से पूछा कि क्या अब इसकी कोई स्टडी हो रही है या नहीं? जिस पर मंत्री ने कहा कि जानकारी लेंगे और फिर जवाब देने वाले अधिकारी को नोटिस देंगे। इसपर स्पीकर ने कहा कि वो सरकार के मंत्रियों को कहना चाहता हैं कि कि गैर जिम्मेदारी से प्रश्न का उत्तर आना हम सब के लिए चिंता का विषय है। सरकार से अपेक्षा की जाती है कि सदन में जो जवाब आए वह जवाब मंत्री पूरी जांच करके दें, वरना सदन की गरिमा समाप्त हो जाएगी। स्पीकर के निर्देशों के दौरान मंत्री विश्नोई ऑफिसर गैलरी में अधिकारियों से बात करते दिखे। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मंत्री ऑफिसर गैलरी की तरफ देख कर बात कर रहे हैं। तब नाराज स्पीकर ने मंत्री को संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह सदन है, यहां तमाशा नहीं जनता के हित के विषयों पर चर्चा होती है। हालांकि, जब संबंधित मंत्री इस पर बोलने लगे तो स्पीकर जोशी खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि इस जवाब पर आप और ज्यादा समस्या न बढ़ाएं। यह एक गंभीर प्रश्न है और मैं अपेक्षा करता हूं आप इस संबंध में सचिव से जानकारी लेकर आगे सदन में अपनी बात रखेंगे।

इससे पूर्व श्रम राज्य मंत्री विश्नोई ने विधायक अमृत लाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राज्य में पंजीकृत श्रमिकों को प्रदेश में श्रमिक कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि श्रमिकों के लिए प्रदेश में ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है, जिसके तहत श्रमिक स्वयं अथवा निकट के ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से पंजीयन के लिए आवेदन कर सकते हैं।