वाटसअप कॉल कर अश्लील वीडियो बनाया, ब्लैकमेल कर 1.50 लाख ऐेंठ लिए

जोधपुर, 10 जनवरी । शहर के भदवासिया स्थित कृष्णा नगर में रहने वाले एक युवक को किसी शख्स ने वाट्सअप पर वीडियो कॉल किया। कॉल अटेंड करने के साथ ही उसके फेस फोटो को अपलोड कर अश्लील वीडियो बना दिया। फिर ब्लैकमेल करते हुए उससे डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए। शातिर ने अश्लील वीडियो को यूट्यूब पर डालने की धमकी दी और रूपयों की मांग करने लगा। रुपये नहीं दिए जाने पर अब उसे यूट्यूब पर डाल दिया। पीडि़त ने अदालत की शरण ली और माता का थान पुलिस थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।

थानाधिकारी राजूराम बामणियां ने बताया कि भदवासिया स्थित कृष्णा नगर में रहने वाले एक युवक ने अदालत में इस्तगासे के जरिए अब केस दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि गत साल अगस्त में उसके किसी शख्स का वाट्सअप पर वीडियो कॉल आया था। जिस पर उसे अटेण्ड किए जाने के साथ ही सामने वाले शातिर ने चेहरे की फोटो लेकर मिक्सिंग करते हुए अश्लील वीडियो बना दिया। बाद में उसे यूट्यूब पर अपलोड की धमकी देकर उससे रुपये मांगने लगा। परेशान होकर उसके खाते में पिछले पांच छह माह में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसने और रुपये की डिमाण्ड की तो मना करने पर वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड दिया। थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि पीडि़त से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये ऐंठे गए है। धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच चल रही है।