हजयात्रियों की सहायता के लिए झालावाड में खुला हज सेवा केन्द्र

हजयात्रियों की सहायता के लिए झालावाड में खुला हज सेवा केन्द्र

झालावाड़, 27 फ़रवरी । अगर आप हज पर जा रहे हैं तो आपको आवेदन में किसी भी तरह की समस्या नहीं हो तो आपके लिए अच्छी खबर है। आवेदन फार्म में कोई गलती ना हो इसके लिए क्या क्या सावधानी रखनी हैं। इस तरह की सभी तरह के निशुल्क सहयोग के लिए इंडस्ट्रीज एरिया स्थित बनास स्टोन पर हज सेवा केंद्र खोला गया है। इसके माध्यम से 15 फरवरी से अब तक इस वर्ष 2023 के लिए 45 आनलाइन आवेदन आ चुके हैं, जबकि अंतिम तिथि अभी 10 मार्च है।

हज सेवा केंद्र प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि करीब 15 साल से झालावाड़ बनास स्टोन की ओर से जिले के हज यात्रियों को आवेदन से लेकर टीकाकरण, ट्रेनिंग कैंप समेत अन्य कार्यों में निशुल्क सहयोग किया जा रहा है। ताकि किसी गलती के कारण आवेदन निरस्त ना हो। अभी तक जिले के मनोहरथाना, बकानी, अकलेरा ,झालावाड़, झालरापाटन से हज यात्रियों के आवेदन कराए गए हैं।

आवेदन भरने के लिए पानी, बिजली का बिल टेलीफोन का बिल, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड अवश्य लेकर आए। आवेदक को ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट और दो पासपोर्ट साइज के फोटो भी लाने होंगे। कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज की रिपोर्ट और बैंक डायरी की फोटो कॉपी भी लानी होगी। हज सेवा केंद्र सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। 10 मार्च फॉर्म भरने की आखिरी तारीख हैं। हज का सफर करीब 30 से 40 दिन तक का होता है।