होली के हुड़दंग में चार की मौत, 150 से अधिक घायल

होली के हुड़दंग में चार की मौत, 150 से अधिक घायल

जयपुर, 8 मार्च । होली के त्यौहार पर हुड़दंग करना कई लोगों को भारी पड़ा। एसएमएस अस्पताल में दिनभर घायलों को लाया गया। जो होली खेलने के दौरान घायल हुए। वहीं होली पर चार लोगों की मौत हो गई। 74 साधारण घायलों को लाया गया। 73 घायल ऐसे रहें, जो ज्यादा घायल हुए। वहीं तीन गंभीर घायलों को लाया गया। जिनका एसएमएस अस्पताल में उपचार जारी है। एसएमएस अस्पताल में 6 व 7 मार्च को होली को देखते हुए आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई थी। जिसमें 6 आर्थोपेडिक सर्जन, 6 जनरल सर्जन व 8 प्लास्टिक सर्जन की ड्यूटी लगाई गई। इसके अलावा शहर के अन्य अस्पतालों में भी होली में हुड़दंग करने की वजह से कई घायलों को ले जाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया।