जैसलमेर , 10 जनवरी । जैसलमेर में महिला सशक्तीकरण को लेकर जिला कलक्टर टीना डाबी का सुशासन का नवाचार जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) के तहत मंगलवार को सात पंचायत समितियों में चयनित की गई विद्या सखी का प्रशिक्षण डीआरडीए सभागार में रखा गया। जिला कलक्टर टीना डाबी ने विद्या सखियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान की आंख व कान है एवं उसी महत्वपूर्ण अंग के रूप में वे तन-मन के साथ कार्य करें। उन्होंने विद्या सखियों को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने एवं स्कूल से ड्रॉप आउट हुई बालिकाओं को पुनः स्कूली शिक्षा से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता जताई एवं कहा कि वे उनकों हर हाल में स्कूली शिक्षा से जोडे।
जिला कलक्टर ने कहा कि विद्या सखी के रूप में जो जिम्मेदारी उन्होंने ली है, उसका बखूबी निर्वहन करते हुए महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक रूप से सम्बल बनाने, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में विशेष कार्य करें ताकि हम महिला शक्तिकरण के लिए जो नवाचार चालू किया है, उसमें सफल हो। उन्होंने विद्या सखियों से आह्वान किया कि विद्या सखी के क्या कार्य एवं दायित्व होंगे उसके बारें में जो दक्ष प्रशिक्षक उनको प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है, उसको गहनता से सीखे एवं जो महत्वपूर्ण बातें बताई जा रही है, उसकों अपनी डायरी में नोट करें ताकि वे कल से विद्या सखी के रूप में अच्छी तरह से कार्य कर सके।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्या सखी बुधवार से जो विद्यालय उन्हें आवंटित किया गया है उसमें जाकर पीईईओ से सम्पर्क कर जो बालिकाएं विद्यालय छोड़ चुकी हैं उनकी सूची प्राप्त कर उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन बालिकाओं को स्कूली शिक्षा से जोड़ने की कार्रवाई करे। साथ ही वे बालिकाओं को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताएं, साथ ही परिजनों को यह बतावे कि वे बेटा-बेटी में फरक नहीं समझ कर बालिकाओं को बेटों की तरह उच्च शिक्षा अर्जित करावें ताकि वे आगे जाकर अच्छे पदों को प्राप्त कर सके एवं परिवार और समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा कर सके।
प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षक ज्योति ग्रेवाल एवं काउन्सलर सुमित्रा, युएनएफपीए जयपुर द्वारा विद्या सखियों को किशोरी स्वास्थ्य, यौन हिंसा, बाल विवाह, गुड टच-बेड टच के बारें में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। उन्होंने पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विद्या सखी के रूप में किए जाने वाले कार्यों के बारें में अवगत कराया एवं कहा कि वे हिम्मत एवं खुले मन के साथ अभियान में कार्य कर इसको सफल बनाएं।