चंडीगढ़, 25 नवंबर । बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को काबू किया है। पकड़ा गया घुसपैठिया पाकिस्तानी नागरिक है। बीएसएफ के अनुसार आरोपित को शुक्रवार की रात जेसीसी बैरियर के पास से बीएसएफ 155 बटालियन के जवानों द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया है।
पाक नागरिक से बरामद हुए आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान रबीब बिलाल निवासी फैसलाबाद के तौर पर हुई है। आधार कार्ड के अनुसार वह पाकिस्तान स्थित कोसी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड पर मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता है। तलाशी के दौरान उसके पास से दो आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, माचिस व टूथब्रश बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपित से बीएसएफ के जवानों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि उसका भारत की सीमा में दाखिल होने के पीछे क्या कारण है। फिलहाल पकड़े गए आरोपित के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं बरामद हुई है, परंतु उसने भारतीय सीमा में क्यों प्रवेश किया, इसकी जांच सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की जा रही है। बीएसएफ द्वारा आरोपित की बॉडी स्कैन करवाई जाएगी, जिससे यह पता लग सकेगा कि उसके शरीर में किसी तरह की चिप आदि तो नहीं है।