चंडीगढ़, 14 नवंबर । बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त अभियान के दौरान फिरोजपुर सेक्टर से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार फिरोजपुर बॉर्डर रेंज के अंतर्गत पड़ते गांव टिंडीवाला के पास 13 नवंबर की रात बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में आ रहे एक संदिग्ध ड्रोन को देखा, जिसे त्वरित कार्रवाई करके गिरा दिया। इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया। रात में ही तलाशी के दौरान एक खेत से एक छोटा ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वार्डकॉप्टर डीजेआई माविक 3 क्लासिक चीन निर्मित है। पाकिस्तान की ओर से तस्करों ने इसका प्रयोग भारतीय सीमा में नशा व हथियारों तस्करी के लिए किया जा रहा है।