चंडीगढ़, 17 नवंबर । पंजाब के फरीदकोट जिला के गांव कलेर के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को एक लड़के व एक लड़की की लाश मिली। इन शवों को सबसे पहले स्कूल के सफाई कर्मचारी ने देखा, जिसके बाद उसने प्रिंसिपल व पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में साफ हो गया है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। दोनों समय से पहले ही स्कूल पहुंच गए थे। संगरूर के कांझला गांव निवासी बिंदर सिंह और बरनाला के कालेके गांव की रहने वाली हरमनदीप कौर बाइक पर सवार होकर स्कूल पहुंचे थे। सुसाइड करने से पहले उन्होंने बाथरूम में खुद का एड्रेस और मोबाइल नंबर लिखे।
सफाई कर्मी सुबह के समय जब स्कूल पहुंचा तो वहां गार्डन एरिया में दोनों के शव अगल-बगल पड़े थे। बाथरूम के अंदर दो गिलास में कोई तरल पदार्थ पड़ा मिला है। बाथरूम के अंदर कुछ और सामान भी मिला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लड़के की मौत हो चुकी थी, जबकि युवती जिंदा थी। अधिकारी तुरंत उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।