संगठन के गठन से पहले कार्यकर्ताओं की टोह लेंगे हाईकमान के दूत

चंडीगढ़, 2 सितंबर । हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस के लिए संगठन का गठन बड़ा मुद्दा बन गया है। गुटबाजी के चलते पिछले करीब नौ साल से प्रदेश कांग्रेस बगैर संगठन के ही काम कर रही है। अब प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया की रिपोर्ट के बाद हाईकमान ने अपने प्रतिनिधियों को फील्ड में उतार दिया है। यह प्रतिनिधि प्रदेश के सभी जिलों में बैठकों का आयोजन करके संगठन के गठन, लोकसभा के दावेदारों पर अपनी फीडबैक रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। इसके बाद हरियाणा में कांग्रेस के संगठन का ऐलान किया जाएगा।

हाईकमान ने 11 एआईसीसी कॉर्डिनेटर नियुक्त किए हैं। उनके सहयोग के दो-दो पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) के कॉर्डिनेटर भी लगाए हैं। जिलों में बैठकों व सभी प्रकार के सहयोग के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी के तौर पर कॉर्डिनेटरों के साथ जोड़ा है। हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की मंजूरी के बाद यह लिस्ट जारी की गई है। नवनियुक्त कॉर्डिनेटरों की बैठक भी प्रभारी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित 15 जीआरजी में बुलाई है। इसके बाद रविवार से कॉर्डिनेटर फील्ड में उतरेंगे।

एक-एक केंद्रीय कॉर्डिनेटर को दो-दो जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। यमुनानगर जिला कांग्रेस की इस लिस्ट में शामिल नहीं है। फरीदाबाद व पलवल जिले के लिए केंद्र की ओर से हंसमुख चौधरी को कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल व वरिष्ठ कांग्रेस नेता चक्रवर्ती शर्मा को जोड़ा है।

गुरुग्राम व नूंह जिला के लिए अब्दुल हनन को कॉर्डिनेटर लगाया है। उनके सहयोग के लिए पीसीसी की ओर से इसराना विधायक बलबीर वाल्मीकि और अब्दुल गफ्फार कुरैशी को अटैच किया है। धीरु भाई पटेल रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिला के कॉर्डिनेटर होंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से बादली विधायक कुलदीप वत्स और भिवानी के पवन बुवानीवाला उनका सहयोग करेंगे। भिवानी और चरखी दादरी जिला के कॉर्डिनेटर अनिल यादव होंगे। यादव के सहयोग के लिए वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह तथा लाल बहादुर खोहल को जिम्मेदारी सौंपी है।

रोहतक व झज्जर जिला के लिए हाईकमान ने दीपक पाठक को कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश कांग्रेस ने उनके साथ रणधीर सिंह तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह को जोड़ा है। सोनीपत व जींद जिला में मयंक पटेल कॉर्डिनेटर होंगे। स्थानीय स्तर पर लाडवा विधायक मेवा सिंह और शुगरफैड के पूर्व चेयरमैन अजय शर्मा (नारनौल) उनका सहयोग करेंगे। पार्टी ने पानीपत व करनाल जिला के लिए योगराज भादोरिया को कॉर्डिनेटर लगाया है। पूर्व विधायक जरनैल सिंह तथा एसएल शर्मा उनका सहयोग करेंगे।

सिरसा व फतेहाबाद जिला में कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी कुलजीत बचैल को सौंपी है। खरखौदा विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि और कालका विधायक प्रदीप चौधरी को प्रदेश कांग्रेस की ओर से उनका सहयोग करने के लिए नियुक्त किया है। कुरुक्षेत्र व कैथल जिला के कॉर्डिनेटर का काम राजकुमार इंदौरिया देखेंगे। उनके सहयोग के लिए गोहाना विधायक जगबीर सिंह मलिक और सढ़ौरा विधायक रेणु बाला को लगाया हे। अंबाला व पंचकूला में शाहबीर खान पठान कॉर्डिनेटर होंगे। पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया और जयपाल लाली को उनके साथ अटैच किया है। हिसार के कॉर्डिनेटर कांती भाई बारवर होंगे। बेरी विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान और नारायणगढ़ विधायक शैली चौधरी उनका सहयोग करेंगी।

यह होंगे जिला प्रभारी

संगठन के लिए केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नियुक्त किए गए कॉर्डिनेटरों का जिला स्तर पर सहयोग करने तथा बैठकों आदि का आयोजन करने के लिए जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। रादौर विधायक बिशनलाल सैनी को अंबाला, महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह को भिवानी, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल को चरखी दादरी, नूंह विधायक आफताब अहमद को फरीदाबाद, डबवाली विधायक अमित सिहाग को फतेहाबाद, पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को गुरुग्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी को हिसार तथा रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव को झज्जर का इंचार्ज लगाया है।

पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी को जींद, सफीदों विधायक सुभाष देशवाल गंगौली को कैथल, पूर्व विधायक चौधरी लहरी सिंह को करनाल, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला को कुरुक्षेत्र, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल को महेंद्रगढ़, पूर्व विधायक ललित नागर को नूंह, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर को पलवल, मुलाना विधायक वरुण चौधरी को पंचकूला, पूर्व विधायक भीमसेन मेहता को पानीपत, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा को रेवाड़ी, पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया को रोहतक, कांग्रेस प्रवक्ता बजरंग दास गर्ग को सिरसा, पूर्व विधायक संत कुमार को सोनीपत तथा पूर्व स्पीकर अशोक अरोड़ा को यमुनानगर जिले का प्रभारी नियुक्त किया है।