बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर |बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को पंजाब के अमृतसर स्थित सचखण्ड श्री हरमंदिर साहिब यानी (गोल्डन टेम्पल) पहुंचे। यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने वाहेगुरु के शुकराना की अरदास की। इस मौके बाबा के साथ पंजाबी गायक इंदरजीत निक्कू भी मौजूद थे। इस मौके बाबा ने गुरबाणी का श्रवण भी किया। इस दौरान उन्होंने वहां लोगों से भी बात की।

इस मौके पर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि वो आज यहां आकर बहुत खुश हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि वो श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी से ये प्रार्थना करते हैं कि वो अपनी कृपा सब पर बनाए रखें।

अमृतसर के पठानकोट में तीन दिन 21, 22 और 23 अक्टूबर को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का धार्मिक कार्यक्रम है। उनके साथ यहां इंदरजीत निक्कू भी आये हैं।

इंदरजीत निक्कू ने बताया कि वो पहले भी यहां आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी आस्था थी वे यहां माथा टेकने के लिए आएं, उनकी ये तमन्ना आज पूरी हो गई। उन्होंने बताया कि वो पहले भी यहां आ चुके हैं।