वाईएस शर्मिला ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की मुलाकात

वाईएस शर्मिला ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की मुलाकात

नई दिल्ली, 31 अगस्त । वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद शर्मिला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने आज कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की है। इस दौरान दोनों नेताओं के साथ कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। शर्मिला ने कहा कि वह कहना चाहती हैं कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। हालांकि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर शर्मिला ने कुछ साफ-साफ नहीं कहा लेकिन सूत्रों का कहना है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती हैं।

इससे पहले जब 10 अगस्त को शर्मिला दिल्ली आईं थी तब भी यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह कांग्रेस आलाकमान से मिलने ही आईं थीं।