हावड़ा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम , नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी करेंगे घटनास्थल का दौरा

कोलकाता, 31 मार्च । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के शिवपुर में गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर हुए हंगामे के बाद शुक्रवार को भी इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे।

दोपहर तीन बजे शुभेंदु अधिकारी सबसे पहले पंचाननतला स्थित पार्टी मुख्यालय जाएंगे। इसके बाद वह गुरुवार को घटना में घायल हुए लोगों से मिलने आस्पताल जाएंगे। वहां से वह दोपहर में हावड़ा के पुलिस आयुक्त कार्यालय भी जाएंगे।

इस बीच, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने शुक्रवार को ट्विटर पर सांप्रदायिक राज्य पुलिस शीर्षक के तहत लिखा, दक्षिण 24 परगना के मौखाली (अमतला): ममता बनर्जी की पुलिस ने रामनवमी पर हमला करने वाले अल्पसंख्यकों को गिरफ्तार करने के बजाय राम भक्तों को गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री और कितना नीचे गिरेंगी?