जगदलपुर, 20 अक्टूबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ शुक्रवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए प्रथम चरण के नांमाकन दाखिले के अंतिम दिन बस्तर जिले के तीन प्रत्याशियों जिसमें जगदलपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी जतिन जायसवाल, चित्रकोट विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज और बस्तर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नामांकन दाखिले से पहले जगदलपुर में आयोजित कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर में आज विकास की बयार कांग्रेस सरकार की बदौलत बह रही है। हमारी सरकार ने यहां काफी काम किया है, सडक़ें बनाई, पुल बनाया, लोगों के पीने की पानी की व्यवस्था की। उन्होने कहा कि अमित शाह बोलते हैं, नगरनार का निजीकरण नहीं करेंगे, यह बात वे हवा में कह रहे हैं, लिखित में कुछ नहीं है। नगरनार की निजीकरण की पूरी तैयारी कर ली गई, लेकिन कांग्रेस स्टील प्लांट को निजी हाथों में जाने नहीं देगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अमित शाह और मोदी कहते हैं कि धान हम लोग खरीदते हैं, वे सफेद झूठ बोल रहे हैं। राज्य सरकार ने फैसला किया 20 क्विंटल धान खरीदने का केंद्र ने नहीं किया है। भाजपा के नेता यहां आकर सिर्फ धर्मांतरण और सांप्रदायिक बातें करते हैं, उल्टा लटकाने की बात करते हैं।