नई दिल्ली, 31 अगस्त । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को अपना पॉडकास्ट लॉन्च करते हुए कहा कि वह भाजपा शासन को उजागर करने वाला ऑडियो सीरीज जारी करेंगे।
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री अपने पॉडकास्ट पर भारत को बचाने और भारतीय जनता पार्टी की अव्यवस्था को उजागर करने के लिए ऑडियो सीरीज जारी करेंगे। डीएमके की विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीएम स्टालिन अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में बात करेंगे ताकि व्यापक लोगों तक पहुंच बनाई जा सके।
एमके स्टालिन ने एक्स पर कहा कि भारत के भविष्य को जागृत करने के लिए एक दक्षिणी आवाज इंडिया के समर्थन में।
गौरतलब है कि सीएम स्टालिन के नेतृत्व में तमिलनाडु में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर दक्षिणी राज्यों में हिंदी थोपने का आरोप लगा रहा है।