सपा 14 अप्रैल से करेगी देश बचाओ-देश बनाओ पदयात्रा का शुभारम्भ

सपा 14 अप्रैल से करेगी देश बचाओ-देश बनाओ पदयात्रा का शुभारम्भ

प्रयागराज, 10 अप्रैल । समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर 14 अप्रैल को देश बनाओ-देश बचाओ पदयात्रा निकाली जाएगी। जिसका शुभारम्भ पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव यात्रा को झंडी दिखाकरकरेंगे। उक्त पदयात्रा प्रयागराज से शुरू होगी और प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, फ़ैजाबाद बस्ती, संतकबीर नगर होते हुए गोरखपुर पहुंचकर समाप्त होगी।

सपा प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि सपा के जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, यमुनापार पप्पूलाल निषाद, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं यात्रा के संयोजक अभिषेक यादव की मौजूदगी में सोमवार को सपा के जिला कार्यालय में पद यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

अभिषेक यादव के अनुसार आगामी 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे सपा के जिला कार्यालय जार्जटाउन से पदंयात्रा शुरू होगी जो बालसन चौराहा, विश्वविद्यालय, लल्ला चुंगी, कैंट, तेलियरगंज होते हुए फाफामऊ जाएगी। जहां रात्रि विश्राम के उपरांत अगले दिन सुबह प्रतापगढ़ के लिए रवाना होगी। इस मौके पर जिला महासचिव राम सुमेर पाल, रविन्द्र यादव एडवोकेट, प्रभात यादव, संतलाल वर्मा, आर.एन यादव, नाटे चौधरी, अखिलेश गुप्ता, आशुतोष तिवारी, सचिन श्रीवास्तव, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।