रामगढ़, 27 फरवरी । रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडे ने बूथ नंबर 106 पर वोट डाला है। इस दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि वोटिंग हमारा अधिकार है और क्षेत्र के विकास के लिए सही प्रतिनिधि चुनना भी जरूरी है। उन्होंने अपना स्लोगन भी दिया कि मैंने अपना वोट डाला है, क्या आपने अपना मत का प्रयोग किया।
एसपी पियूष पांडे ने भी वोट डालने के बाद अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने भी रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में आम नागरिकों से वोटिंग करने की अपील की है।