बीकानेर, 19 अक्टूबर । केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जबरदस्त जीत हासिल करेगी। साथ ही बीकानेर संभाग में भी जीत भाजपा की होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं और विचारधारा के लोगों से मिलने बीकानेर आए प्रहलाद जोशी ने यह बात भाजपा और संघ समन्वय बैठक में भाग लेने से पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही। प्रत्याशियों को लेकर जब एक अन्य सवाल के बारे में उनसे पूछा गया तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि व्यवस्था पर चर्चा होगी, कैंडिडेट पर चर्चा नहीं करेंगे। उस पर दिल्ली में चर्चा करेंगे।
जोशी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही बीकानेर में मिनरल हब बनाने जा रहा है। इसके लिए माइनिंग के लिए बड़े निर्णय लिये है। उन्होंने कहा कि माइनिंग को लेकर अभी डिटेल में नहीं बता सकता हूं लेकिन आश्वस्त करता हूं कि भाजपा और केंद्र में मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से हमने नीतिगत निर्णय लिया है, कानून में भी बदलाव लाए हैं। पूरा विश्वास है अच्छे से माइनिंग हब बनाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित अनेक पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।
बीजेपी और संघ की समन्वय बैठक
बीकानेर आए केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने यहां बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद थे। बैठक में डैमेज कंट्रोल करने पर चर्चा हुई बताया। विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आने से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना गया है।