नई दिल्ली, 17 मार्च । केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी की माफी से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने कल पत्रकार वार्ता में कहा था कि वे लंदन में दिए अपने बयान पर सदन में अपनी बात रखना चाहते हैं। आज (शुक्रवार) कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में अध्यक्ष से राहुल गांधी को अपनी बात रखने देने का आग्रह किया। हालांकि हाउस के व्यवस्थित स्थिति में न होने के चलते कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नाम राहुल की व्याख्या अंग्रेजी के रिग्रेटफुल, ऑफुल, हेटफूल, अनग्रेडफुल लायर के तौर की। उन्होंने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज देश पूछ रहा है कि क्या एक परिवार सदन और देश से बड़ा है। विदेशी धरती से संसद और देश का अपमान करने वाले राहुल गांधी को संसद में आने और देश से माफी मांगने में शर्म नहीं आनी चाहिए।