देहरादून, 29 मार्च । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस बिहार के प्रभारी भक्तचरण दास ने बुधवार को यहां केन्द्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को निशाना बनाकर सच्च बोलने से रोका जा रहा है। राहुल गांधी न झुकेंगे न रुकेंगे। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज को और मजबूती के साथ रखने का काम करते रहेंगे।
पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में भक्तचरण दास ने देशव्यापी अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या की मौजूदगी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अडानी के बारे में सवाल पूछ रहे हैं तो मोदी सरकार उनकी आवाज दबाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत उन्हें डरा रही है। राहुल गांधी डरने वाले में से नहीं है। कांग्रेस उनके नेतृत्व में सत्याग्रह कर रही है। वो चिंगारी की तरह सत्य के पथ पर सच्चाई को रखने का आगे भी काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी से डरती है। इसलिए गलत बातें करके माहौल बना रही है। जिस व्यक्ति ने साढ़े चार महीने में भारत जोड़ो यात्रा में चार हजार किलोमीटर से अधिक पैदल चल कर यात्रा की और सभी लोगों के पास जाकर सबकी चिंताओं को उठाया। वो व्यक्ति कैसे एक समुदाय के खिलाफ काम करेगा। 24 घंटे के भीतर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को खत्म कर दिया गया। जबकि उन्हें अदालत ने 30 दिन का समय न्यायालय में अपील के लिए दिया था।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, नवीन जोशी, पीके अग्रवाल, गरिमा दसौनी सहित अन्य मौजूद रहे।